।। दुर्जय पासवान ।।
जानकारी के अनुसार रेप की घटना के बाद दोनों लड़कियों ने सिसई थाना में विशाल प्रसाद साहू के खिलाफ शादी का वादा कर जबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विशाल एक साल पूर्व पहली वाली प्रेमिका (17 वर्षीय) से सिसई बाजार में मिला था. जिस क्रम में दोनों में बात-चीत होने लगी. एक दिन विशाल ने पहली वाली नाबालिग को घुमाने का बहाना कर सिसई बुलाया.
उसके बाद दिन भर विशाल ने अपने बाईक से उसे सिसई घुमाया. उसके बाद रात्रि नौ बजे विशाल उसे अपने घर ले गया. जहां जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब वह रोने लगी, तो विशाल ने कहा कि जब 18 साल का हो जाओगी तब मैं तुमसे शादी कर लूंगा. इसके बाद विशाल पहली वाली प्रेमिका के साथ कई बार शारारिक संबंध बनाते रहा. जब पहली वाली पीड़िता का उम्र 18 साल हो जाने के बाद विशाल ने शादी करने से इंकार कर दिया.
21 फरवरी को पहली वाली प्रेमिका को पता चला कि विशाल अपने कार में किसी दूसरी लड़की को घुमा रहा है. इतने में पहली वाली प्रेमिका विशाल के पास आ पहुंची. उस समय विशाल दूसरी प्रेमिका के साथ सिसई के स्टेडियम में बैठा हुआ था. इस पर विशाल की दोनों प्रेमिका आपस में बात करने लगी. उसी दौरान दूसरी वाली प्रेमिका ने कहा कि विशाल ने दो माह पूर्व मुझसे शादी का वादा कर अपने घर में ले जाकर जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाया है. इसके बाद लड़कियां एकजुट हो गयी और थाने में जाकर आरोपी विशाल के खिलाफ केस की.
* क्या कहा सिसई थानेदार ने
सिसई थाना के थानेदार श्याम बिहारी मांझी ने कहा, आरोपी विशाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसने दो लड़कियों को ब्लैकमेल कर शादी का प्रलोभन देकर शरीरिक संबंध बनाया था.