10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलौने बेच इंटर में अव्वल आये गुमला के रमेश की पीएम मोदी ने की तारीफ

दुर्जय पासवान/अजीत कुमार गुमला : गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित प्रखंड घाघरा के छोटे से गांव नवनी के रमेश साहू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. उसके जज्बे और हौसले को सलाम किया है. मेला में खिलौने बेच कर पढ़ाई करनेवाला रमेश इस वर्ष आइए की परीक्षा में जिला टॉपर बना है. […]

दुर्जय पासवान/अजीत कुमार

गुमला : गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित प्रखंड घाघरा के छोटे से गांव नवनी के रमेश साहू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. उसके जज्बे और हौसले को सलाम किया है. मेला में खिलौने बेच कर पढ़ाई करनेवाला रमेश इस वर्ष आइए की परीक्षा में जिला टॉपर बना है. प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात में रमेश की प्रशंसा की.

साथ ही दूसरे बच्चों को भी रमेश से सीख लेते हुए विपरीत हालात में पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया. पीएम मोदी ने रमेश की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड के गुमला जिला के रमेश साहू जिसके पिता ईंट भट्ठे में काम करते हैं. खुद रमेश भी मेले में खिलौना बेचकर आइए की परीक्षा में जिले में अव्वल आया. अपने दृढ़ संकल्प और हौसले से उसने हर बाधा पार कर कामयाबी हासिल की है.

पीएम ने रमेश को बधाई दी. इधर, मन की बात कार्यक्रम में हुए अपनी तारीफ की जानकारी रमेश को नहीं थी. उसके शिक्षक अनिरुद्ध चौबे (लॉर्ड बुद्धा एकेडमी कॉलेज के निदेशक) ने रमेश को अपने मोबाइल फोन पर पीएम के मन की बात सुनायी. नरेंद्र मोदी के मुंह से अपनी तारीफ सुन रमेश की आंखें खुशी से भर आयी. रमेश ने इंटर (कला संकाय) की परीक्षा में 75 फीसदी लाकर जिला टॉपर बना था. उसे दसवीं की परीक्षा में 59 फीसदी अंक आये थे.

मजदूर पिता ने कहा: बेटे को बड़ा साहब बनाना चाहता हूं
रमेश के पिता लक्ष्मण साहू ने कहा कि वह अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा साहब बनाना चाहते हैं. वह कहते हैं कि मेरे पास ईट भट्ठा में काम करने के बाद इतना पैसा नहीं बचता है कि रांची में बेटे को पढ़ा सकूं. उन्होंने कहा कि जब रमेश मेले में खिलौना बेचता था, तब वह मन ही मन रोते थे कि वह अपने बेटे को पढ़ाई के समय खिलौना बेचवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों की कमाई से ही घर चलता है. अब रमेश को पढ़ाई के लिए रांची भेजना होगा. दिन रात मुझे चिंता सताती है कि उसे कहां से पढ़ा पाऊंगा. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहेगी तो मेरा बेटा आगे की पढ़ाई कर पायेगा. उन्होंने सरकार से रमेश की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगायी है.

पीएम से तारीफ सुनना सपने जैसा, सरकार सहयोग करे, तो आइएएस बन कर दिखाऊंगा

छात्र रमेश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख से तारीफ सुन कर उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह हमारे बारे में बोल रहे हैं. सपने सा प्रतीत हो रहा था. उनकी प्रशंसा से जीवन में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. रांची कॉलेज में बीए (इतिहास) में नामांकन लेनेवाला रमेश कहता है कि सरकार से यदि सहयोग मिले को वह आइएएस बन कर दिखायेगा. उसने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि वह रांची में रह कर पढ़ाई कर सके. उसने कहा कि अनिरुद्ध सर के आर्थिक सहयोग से उसका नामांकन रांची कॉलेज में हो पाया है.

सीएम का ट्वीट: दूसरों के लिए मिसाल हैं रमेश
झारखंड के रमेश साहू के पिता ईंट-भट्टे पर मजदूर हैं और वह भी खिलौने बेच कर अपनी पढ़ाई करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में रमेश की प्रेरणादायी कहानी सुनायी. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत से रमेश ने जो किया, वह दूसरों के लिए मिसाल है.

शिक्षक ने रमेश को मोबाइल फोन पर पीएम के मन की बात सुनायी

पीएम के मुख से अपनी तारीफ सुन रमेश की आंखें भर आयीं

सीएम ने की घोषणा: पढ़ाई के लिए एक लाख देगी सरकार

पिता लक्ष्मण साहू ईंट भट्ठे में काम करते हैं

रांची कॉलेज में बीए (इतिहास) में लिया है नामांकन

पिता ने कहा- सरकार बेटे की पढ़ाई में मदद करे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel