35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचे नौ बीडीओ, वेतन रुका

जिप सदस्यों की मांग और अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव सह डीडीसी ने वेतन रोका. अनुपस्थित रहने वाले जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण. गुमला : जिला परिषद सभागार गुमला में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों और बीडीओ की आहूत बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के नौ प्रखंडों के बीडीओ के एक-एक दिन के […]

जिप सदस्यों की मांग और अध्यक्ष के निर्देश पर सचिव सह डीडीसी ने वेतन रोका.

अनुपस्थित रहने वाले जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण.
गुमला : जिला परिषद सभागार गुमला में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों और बीडीओ की आहूत बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के नौ प्रखंडों के बीडीओ के एक-एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बैठक में जिप सदस्यों की मांग के बाद जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा के निर्देश पर परिषद के सचिव सह उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सिसई, भरनो, पालकोट, बसिया, कामडारा, चैनपुर, डुमरी, जारी व बिशुनपुर प्रखंड के बीडीओ के एक दिन के वेतन पर रोक लगायी गयी है. वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा से चल रही विभिन्न योजनाओं विशेष कर डोभा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा को लेकर जिला परिषद सभागार में बैठक आहूत थी.
बैठक में एक-एक कर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तो पहुंचे, परंतु सदर प्रखंड के बीडीओ शंकर एक्का को छोड़ कर अन्य किसी भी प्रखंड के बीडीओ बैठक में नहीं पहुंचे. वहीं फोन पर संपर्क करने पर पता चला कि रायडीह बीडीओ अवकाश में हैं और घाघरा बीडीओ कैंप कर रहे हैं. वहीं अन्य बीडीओ की बैठक में उपस्थित नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी प्रकट की.
जिला परिषद गुमला में पंचायत प्रतिनिधियों व बीडीओ की बैठक थी
जवाब देने के डर से बैठक में नहीं आये बीडीओ : किरण
जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा से संचालित योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भारी गड़बड़ी है. पंचायत स्तर पर हो रहे सोशल ऑडिट में स्टेट से आयी सोशल ऑडिट टीम द्वारा इन गड़बड़ियों को उजागर किया जा रहा है. आज की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बीडीओ से उसी संबंध में वार्ता करनी थी, परंतु बीडीओ डर से बैठक में नहीं आये, क्योंकि यदि वे बैठक में आते, तो उन्हें सवालों का जवाब देना पड़ता और वे पकड़े जाते.
बैठक को महत्व नहीं देते बीडीओ : जिप सदस्य
जिप सदस्यों ने कहा कि जिले में होने वाली बैठक में जब-जब बीडीओ को बुलाया जाता है, तो वे बैठक में पहुंचते हैं, परंतु जिला परिषद की बैठक को वे महत्व नहीं देते हैं. यही कारण है कि कई बार कई बैठकों में बीडीओ नहीं आये हैं, जो उनकी अनुशासनहीनता को दर्शाता है. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष केडी सिंह, जिप सदस्य सुबोध लाल, प्रशांता खलखो, पूजा कुमारी, सावित्री देवी, योगेंद्र सिंह, प्रदीप सोरेंग, विधायक प्रतिनिधि रामअवध साहू व डीपीआरओ धनवीर लकड़ा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें