27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन इसलामिया गुमला के सचिव के घर हमला, एक को चाकू लगी

रात को पहुंची पुलिस, दो युवक हिरासत में, पारंपरिक हथियार बरामद. लैपटॉप चोरी का विवाद सुलझाने में सचिव के घर हमला किया गया है. गुमला : अंजुमन इसलामिया गुमला के सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम के गुमला शहर के इस्लामपुर मुहल्ला स्थित आवास पर सोमवार की रात 9.30 बजे करीब 100 लोगों ने हमला कर दिया. […]

रात को पहुंची पुलिस, दो युवक हिरासत में, पारंपरिक हथियार बरामद.

लैपटॉप चोरी का विवाद सुलझाने में सचिव के घर हमला किया गया है.
गुमला : अंजुमन इसलामिया गुमला के सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम के गुमला शहर के इस्लामपुर मुहल्ला स्थित आवास पर सोमवार की रात 9.30 बजे करीब 100 लोगों ने हमला कर दिया. हमलावर लाठी, डंडा, कटारी, चाकू, रॉड व तलवार से लैस थे. हमलावरों ने सचिव पर चाकू से वार किया, लेकिन सचिव को बचाने में मोहम्मद तौफिक खान घायल हो गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. तबतक ज्यादतर हमलावर भाग गये थे, लेकिन पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया. थाने में रख कर दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना स्थल से पारंपरिक हथियार पुलिस ने बरामद किया है. घटना के बाद रातभर पुलिस परेशान रही. पूरा इस्लामपुर पुलिस छावनी में तबदील रहा. देर रात को मामला शांत हुआ, तो पुलिस ने राहत की सांस ली.
क्या है मामला
घटना के संबंध में सचिव खुर्शीद आलम ने गुमला थाने में आवेदन सौंपा है. आवेदन में खुर्शीद आलम ने कहा है कि नौशाद के लैपटॉप चोरी की घटना को लेकर मामला को सुलझाने के लिए रात को उन्हें सदर मोहम्मद इरशाद द्वारा बाजारटांड़ बुलाया गया था, जहां चोरी की वीडियो रिकॉर्डिग करने वाले मो आमिर खान के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. चूंकि 6.30 बजे रोजा खोलने का समय था, तो वे घर आ गये. उन्होंने अपने कुछ साथियों को घर पर दावत दी थी. सभी घर पर बैठे थे, तभी रात को लैपटॉप चोरी के आरोपियों के अलावा करीब 100 लोग पहुंच गये. घर के दरवाजा को धक्का देते हुए अंदर घुस गये. इसके बाद सभी से मारपीट करने लगे. रात को पुलिस के पहुंचने के बाद सभी हमलावर भागे.
15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया
खुर्शीद आलम ने थाना को दिये आवेदन में 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. साथ ही 80-85 अज्ञात लोगों पर भी हमला करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि खुर्शीद आलम द्वारा आवेदन सौंपा गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें