चैनपुर : प्रखंड मुख्यालय के तिगावल गांव से युवती के अपहरण मामले में चैनपुर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, तिगावल गांव की एक युवती का पूर्व में चैनपुर निवासी राजा नायक ने अपहरण कर दुष्कर्म किया था. इसके बाद युवती किसी तरह युवक के चंगुल से निकल कर वापस अपने घर आ आयी. अपने परिजनों के साथ चैनपुर थाना जाकर वहां राजा नायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गयी.
पुन: सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि युवती का फिर से अपहरण हो गया है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध समझ युवती के घर पहुंच कर मामले की छानबीन की, तो पता चला कि युवती के घर दो महिला क्रमश: बसंती देवी (आरोपी की मां) व फलोरा टोप्पो आयी थी. उन्होंने कहा कि तुम हमारे साथ चलो, हम तुम्हे अपनी बहू बना कर रखेंगे. जिसके बाद वे लोग युवती को लेकर चैनपुर आ गये.जब परिजनों ने चैनपुर आकर पता किया, तो न ही लड़का मिला और न ही लड़की.
पुलिस द्वारा जांच करने पर लड़की गायब मिली. जिस पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों महिलाओं को लड़की अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं युवती व आरोपी की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.