गुमला : झारखंड सरकार की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने बुधवार को अपने गृह जिला पहुंच कर गुमला, सिसई व भरनो प्रखंड क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुई. शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कहा कि गरमी के मौसम में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत शीघ्र कराने का आश्वासन दिया.
साथ ही नये चापाकलों के निर्माण के लिए स्थल चयन कर सूची बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर श्रीमती उरांव ने कहा कि सरकार विकास के लिए हर संभव प्रयासरत है. किसी भी सूरत में विकास से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्य संचालित किये जा रहे हैं. दौरा के क्रम में गीता श्री उरांव के साथ कांग्रेसी नेता दीपनारायण उरांव, गंगा उरांव, समाजसेवी नासिर अंसारी, बैबुल अंसारी, चैताली सेन गुप्ता, बसंत कुमार गुप्ता सहित कई कांग्रेसी व ग्रामीण उपस्थित थे.