गुमला : गुमला जिले में अटरिया नदी पर निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार से रंगदारी मांगने पहुंचे तीन अपराधियों को सदर थाना पुलिस ने मौके से धर दबोचा. तीनों हथियार दिखा कर पुल निर्माण में लगे मजदूरों को धमका रहे थे.
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में गुमला स्थित अटरिया गांव निवासी बिरसाई उरांव, भरनो छोटा पंडरानी गांव का तुलसी उरांव और मांडर के जोतहा टोली का रहनेवाला सुखबीर उरांव शामिल हैं.
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कारबाइन का बैरल, दो गोली, एके-47 की एक गोली और एक बाइक बरामद की है. एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सुखवीर उरांव के खिलाफ बेड़ो थाना में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है, लेकिन वह फरार चल रहा था. मांडर थाना क्षेत्र में भी उसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
गिरफ्तार अपराधियों ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है. एसपी ने कहा कि गुमला जिले में जहां भी विकास के काम हो रहे हैं, वहां संवेदक को कोई परेशानी है, तो वे अपराधियों की सूचना दें. संवेदकों के नाम गुप्त रख कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.