35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : नेवी के जवान ने धमकी देकर अवैध संबंध बनाया, पीड़िता पहुंची कोर्ट

गुमला : बसिया प्रखंड के जामडांग गांव निवासी पूनम (बदला नाम) ने सोनमेर गांव के नेवी के जवान संतोष सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस दर्ज कराया है. महिला थाना में केस दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट पहुंची. पीड़िता […]

गुमला : बसिया प्रखंड के जामडांग गांव निवासी पूनम (बदला नाम) ने सोनमेर गांव के नेवी के जवान संतोष सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस दर्ज कराया है.
महिला थाना में केस दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट पहुंची. पीड़िता नर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि वह वर्ष 2010 में गुमला के तरी गांव में किराये के मकान में रह कर नर्स का प्रशिक्षण ले रही थी. इसी क्रम में रिश्तेदार के साथ परिचय होने के कारण संतोष सिंह उसके घर आने लगा. इसी दौरान आरोपी ने हत्या कर शव छिपाने की धमकी देकर पूनम के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण करने लगा. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी.
संतोष ने बच्चा गिराने के लिए पूनम को दवा खिला दी, जिससे बच्चा गिर गया. वर्ष 2014 में बच्चा गिराने के बाद संतोष उसके पास आया और जमीन का झंझट होने की बात कह कर चार किस्तों में दो लाख रुपये लिये. इसी दौरान संतोष की नेवी में बहाली हो गयी. संतोष ने बहाली के बाद पूनम से शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में उसने शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता अनुसूचित जनजाति की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें