21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोरी-बालूमाथ रेल लाइन पर दौड़ने लगी ट्रेन

चंदवा : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टोरी-बालूमाथ रेल लाइन का उदघाटन किया. टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा : यह रेल लाइन क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगी. वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र […]

चंदवा : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टोरी-बालूमाथ रेल लाइन का उदघाटन किया. टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा : यह रेल लाइन क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगी. वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में देरी के कारण परियोजना में थोड़ा िवलंब हुआ. झारखंड सरकार व क्षेत्रीय सांसद ने इस कार्य में काफी मदद की.

उन्होंने बताया : फिलहाल बालूमाथ तक 19.3 किमी रेल लाइन पर परिचालन शुरू किया गया है. शिवपुर तक निर्माण कार्य जारी है. इसकी कुल लंबाई 40 किमी की होगी. सीसीएल की आम्रपाली व मगध कोल परियोजना से प्रतिदिन 15-15 रैक कोयले की ढुलाई की योजना है. सांसद सुनील सिंह ने कहा : पिछली सरकार की अदूरदर्शी नीति से इस क्षेत्र का आर्थिक विकास रुका था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से रांची-लोहरदगा-टोरी पैसेंजर को बालूमाथ तक बढ़ाने व और यात्री ट्रेन चलाने की भी मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें