सिसई : अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की ने गुरुवार को सिसई प्रखंड के ओलावृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा कर क्षति का आकलन किया. सीओ ने बताया कि बोंडो पंचायत के सुरसा गांव में 12 क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया. सुरसा में चार घर, कोटारी में आठ घर, बोंडो में चार घर, लरंगो में पांच घर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया गया है.
प्राकृतिक आपदा के तहत क्षतिपूर्ति के लिए जिला को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जून-जुलाई 2017 में भारी बारिश से सिसई प्रखंड के 157 घरों को नुकसान हुआ था, जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए सूची भेजी गयी थी, जिसका मुआवजा 3200 रुपया हर घर का स्वीकृत हुआ है. सभी प्रभावित लोगों के खाते में राशि भेज दी गयी है. दौरे में विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण यादव व ओज जायसवाल मौजूद थे.