Advertisement
बेटा नहीं रहा, घर चलाने में हो रही है परेशानी
गुमला : सड़क हादसे में अपने पुत्र को गंवाने वाली शहर के कुम्हार टोली लोहरदगा रोड निवासी अशोक दास की पत्नी सुषमा देवी ने उपायुक्त से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर सुषमा मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी. सुषमा ने बताया कि पुत्र […]
गुमला : सड़क हादसे में अपने पुत्र को गंवाने वाली शहर के कुम्हार टोली लोहरदगा रोड निवासी अशोक दास की पत्नी सुषमा देवी ने उपायुक्त से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर सुषमा मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी.
सुषमा ने बताया कि पुत्र (स्वर्गीय चितरंजन दास) टाइल्स बिछाने का काम करता था. पिछले साल नौ मई को बाइक से टोटो से गुमला लौट रहा था. इसी दौरान बरटोली के समीप उसके ऊपर एक पेड़ गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सुषमा ने बताया कि घर में वह अकेला कमाने वाला था. उसका पति अशोक दास नि:शक्त है.कमाने वाले पुत्र की मौत हो गयी. अब घर चलाने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement