17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

103 सखी मंडलों को 1.53 करोड़ का ऋण

गुमला : झारखंड ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन मिशन (जेएसएलपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गुमला के नगर भवन में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 103 सखी मंडलों के बीच 1.53 करोड़ रुपये का ऋण चेक के माध्यम से वितरित किया गया. मुख्य […]

गुमला : झारखंड ग्रामीण बैंक व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन मिशन (जेएसएलपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को गुमला के नगर भवन में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 103 सखी मंडलों के बीच 1.53 करोड़ रुपये का ऋण चेक के माध्यम से वितरित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त ने समारोह का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में महिला स्वयं सहायता समूह अथवा सखी मंडल के माध्यम से महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं.
जो पहले बेरोजगार थीं, आज वही महिलाएं बैंक से ऋण लेकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से जुड़ कर अपने घर-परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं. इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि जिले के विकास में भी सहयोग कर रही है. बैंक भी ऋण के रूप में महिलाओं को भरपूर सहयोग कर रहा है. उपायुक्त ने महिलाओं को खेतीबारी के अलावा अन्य कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया. कहा कि जिले की 80 प्रतिशत आबादी खेतीबारी पर निर्भर है, लेकिन छह माह खेतीबारी करते हैं और छह माह बैठते हैं. पर बैठने से अच्छा है कि उन छह माह में पशुपालन कर आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश करें.
उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में 10 हजार से भी ज्यादा महिला मंडल जिले में सक्रिय होकर अच्छा काम कर रही हैं. यही कारण है कि पिछले दिनों सेंट्रल टीम ने गुमला जिला का दौरा किया और महिलाओं के काम को सराहा. उपविकास आयुक्त ने कहा कि बहुत जल्द ही जोहार योजना शुरू होने वाली है. इस योजना में भी महिलाओं को भागीदारी निभानी है. हमारा प्रयास होगा कि अब प्रत्ये घर से एक-एक महिला को सखी मंडल से जोड़ें, ताकि वे सखी मंडल से जुड़ कर अपने घर-परिवार की स्थिति सुधार सकें. झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बृज लाल ने कहा कि पूर्व में 50 हजार से एक लाख रुपये तक ऋण दिया जाता था, लेकिन इस बार जिले के 16 सखी मंडलों को पांच-पांच लाख और 14 सखी मंडलों को दो-दो लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है. जिन्हें अधिक ऋण दिया जा रहा है, वे सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. बैंक से उनका लेनदेन अच्छा है. सभी मंडल यदि समय पर ऋण की राशि वापस करेगा, तो सभी को ऋण बढ़ा कर दिया जायेगा. जेएसएलपीएस की डीपीएम मनीषा सांचा ने कहा कि अब आजीविका का काम नये तरीके से करेंगे. इसके लिए बैंक द्वारा सहयोग किया जायेगा. जिन्हें जितनी ऋण की जरूरत है, दी जायेगी, ताकि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ क्षेत्र का भी विकास हो सके. मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार, अरुण उपाध्याय व नंदकिशोर शाही सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें