बस में सवार 60 यात्री घायल आठ की स्थिति गंभीर
रायडीह के टुडुरमा बैरटोली के समीप हुआ हादसा
रायडीह (गुमला) : गुमला जिले के रायडीह थाना के टुडुरमा बैरटोली के समीप बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद बस पलट गयी.
दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. वहीं, बस पलटने से उसमें सवार 60 यात्री घायल हो गये. घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं. इनमें आठ की स्थिति गंभीर है. घटना शनिवार दोपहर बाद 2.45 बजे की है. मृत युवकों की पहचान गुमला ब्लॉक के गढ़टोली निवासी धर्मदेव उरांव (20) व कांसीर चीरगांव निवासी सतीश उरांव (22) के रूप में हुई. जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों में सोहिता कुजूर, सबरी कुमारी, दीपिका लकड़ा, प्रियंका खाखा, सुकरावती देवी, गुडविन तिर्की, पाड़ी देवी और अहिल्या कुमारी हैं.
बाइक को टक्कर मार बस खेत में पलटी : दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चीरगांव से रायडीह जा रहे थे. तभी गुमला से कटकाही जा रही हीरा-मोती बस से बाइक की टक्कर हो गयी. बाइक पर सवार दोनों छात्र सड़क पर गिर गये और कुछ ही पलों में दोनों की मौत हो गयी. वहीं, बस चालक ने भी अपना संतुलन खो दिया.
जिससे बस सड़क के किनारे खेत में जा पलटी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को रायडीह अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, बीडीओ शाइनी तिग्गा, प्रमुख इस्माइल कुजूर व सीओ कमलेश उरांव घटनास्थल पहुंचे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. इस कारण सड़क पर गिरने पर सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गयी.