21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महान हैं गुमला की महिलाएं : मुख्यमंत्री

गुमला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुमला की महिलाएं महान हैं, जो अपने बूते गरीबी बदल रही हैं, यह बहुत बड़ी बात है. मैं महिलाओं के इस हौसले को सलाम करता हूं. मुख्यमंत्री मंगलवार को रायडीह प्रखंड के सिलम गांव में समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम सिलम गांव की महिलाओं […]

गुमला/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गुमला की महिलाएं महान हैं, जो अपने बूते गरीबी बदल रही हैं, यह बहुत बड़ी बात है. मैं महिलाओं के इस हौसले को सलाम करता हूं. मुख्यमंत्री मंगलवार को रायडीह प्रखंड के सिलम गांव में समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम सिलम गांव की महिलाओं द्वारा मुर्गी पालन में किये गये बेहतर काम के लिए जिला प्रशासन व प्रदान द्वारा आयोजित था.
सीएम ने कहा कि 16 साल पहले एक छोटी सोच ने इस पूरे गांव को बदल दिया. इतना ही नहीं, पूरे राज्य व देश के लिए आज मिसाल बन गया. गरीबी दूर करने का यह विराट सच है. श्री दास ने कहा कि अंडा उत्पादन के लिए चार लाख व मुर्गी शेड बनाने के लिए छह हजार रुपये देंगे. यह पैसा लाभुक के खाते में जायेगा.
बीच में कोई अफसर नहीं रहेगा. उन्होंने सिलम गांव की महिलाओं से कहा कि आप अपनी गरीबी दूर कर रही हैं. मेरी अपील है कि आप दूसरी महिलाओं की भी गरीबी दूर करें. आप अंडा का उत्पादन करें. नजदीक के स्कूल में अंडा बेचा जायेगा. आने वाले बजट में कुआं, तालाब व पानी के साधन पर जोर दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि आपको खुद गांव की स्थिति बदलनी होगी. सरकार इसमें आपकी सहायता करेगी.
अब चेकडैम बनेगा, तो सरकार आपसे राय लेगी. गांव को समृद्धशाली व स्वावलंबी बनाना है. तीन साल के अंदर झारखंड को विकसित राज्य बनाना है. सरकार, शासन व जनता मिल कर बजट बनायेंगे, जिससे विकास की गति को तेज किया जा सके. झारखंड की महिलाएं सबसे मजबूत हैं. नारी शक्ति में ताकत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें