28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर हमेशा हमारे साथ हैं : फादर इस्साक

रायडीह‍/गुमला : रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में नवनिर्मित बिलीवर्स चर्च का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि बिलीवर्स इस्टर्न चर्च रांची डायोसिस के विकर जेनरल रेभरन फादर इस्साक पटेल ने उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज से इस चर्च को लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह भवन सबके लिए है. यहां […]

रायडीह‍/गुमला : रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में नवनिर्मित बिलीवर्स चर्च का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि बिलीवर्स इस्टर्न चर्च रांची डायोसिस के विकर जेनरल रेभरन फादर इस्साक पटेल ने उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज से इस चर्च को लोगों के लिए खोल दिया गया है. यह भवन सबके लिए है. यहां हर कोई प्रार्थना कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.
फादर इस्साक ने कहा कि ईश्वर हमेशा हमारे साथ हैं. वे सबों को अच्छा राह दिखाते हैं और उस पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. प्रभु यीशु ने इस दुनिया में जब एक इनसान के रूप में जन्म लिया, तो उन्होंने इस दुनिया को प्रेम व शांति का संदेश दिया. समाज के जो उपेक्षित और पीड़ित थे, उनका उद्धार किया. वर्तमान समय में हमें भी उनके बताये राह पर चलने की जरूरत है.
विशिष्ट अतिथि डायोसिस ऑफ गुमला के सचिव रेभरन फादर विमलेश मिंज ने कहा कि ईश्वर ने हम पुरोहितों का चुनाव लोगों की सेवा करने, समाज से भटके हुए लोगों को पुन: समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और इस संसार में ईश्वर की उपस्थिति बताने के लिए किया है. ईश्वर ने हमें जिस कार्य के लिए चुना है, हम उस कार्य को कर रहे हैं, लेकिन इसमें लोगों का भी सहयोग जरूरी है.
इससे पूर्व स्थानीय मंडली ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन बिलीवर्स चर्च गुमला के जिला पुरोहित फादर धनसीत कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन पास्टर देवपाल तिर्की ने किया.
मौके पर सेमिनारी रांची के प्रिंसिपल रेभरन फादर जशन कुमार कर, डिकन पंकज कुमार, डिकन नूतन तिग्गा, डिकन संतोष केरकेट्टा, पास्टर निरंतर संगा, पास्टर संजू, पास्टर मरियानुस खलखो, पास्टर फुलेतर तिग्गा, पास्टर रूबेन बाड़ा, पास्टर चरकु किंडो, पास्टर मार्टिनगिद्ध, पास्टर टीफन ठिठियो, पास्टर अजीत केरकेट्टा, पास्टर विराज मुंडा, पास्टर रवि लकड़ा, पास्टर शिबू लोहरा, सीता कुजूर, सुखदेव उरांव, अनमोल कुमार व मिनुष लकड़ा सहित गुमला सहित जशपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें