गुमला : लेवी नहीं मिलने से नाराज पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा अंबागढ़ा गांव के समीप सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन फूंक दी. यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. 42 करोड़ की लागत से टैसेरा से कुम्हारी तक सड़क बन रही है. घटना के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें कई गांव के लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उग्रवादी दोबारा ऐसी हरकत करते हैं, तो मजबूरन उनका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सड़क बनने दें. नहीं तो उग्रवादी मारे जायेंगे. ग्रामीणों ने पुलिस से भी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.शिलान्यास से पहले उग्रवादियों का तांडव: गंगा कंस्ट्रक्शन की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
दो माह पहले सड़क का काम शुरू हुआ है. अभी शिलान्यास होना शेष है. अंबागढ़ा के पास पोकलेन खड़ी थी. रात को पीएलएफआइ के उग्रवादी आये और गाड़ी जला कर चले गये. रात को थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. प्रोजेक्ट मैनेजर शंभु सिंह के अनुसार, करीब 40 लाख रुपये की क्षति हुई है. पीएलएफआई ने ली जिम्मेवारी
पोकलेन जलाने की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर करण सम्राट ने ली. उसने दूरभाष पर कहा कि संवेदक से बार बार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. संवेदक ने भी काम करने से पहले संगठन से संपर्क नहीं किया. इस कारण पोकलेन फूंक दी गय . जब तक संवेदक संपर्क नहीं करेगा. काम शुरू करने नहीं दिया जायेगा.