30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक जोन में सावधानी बरतें

सभी पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा पुख्ता रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई. गुमला : गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा है कि जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे़ पर्याप्त मात्र में पुलिस जवान रहेंगे़ इस बार सहायक पुलिस के जवानों […]

सभी पिकनिक स्पॉटों में सुरक्षा पुख्ता रहेगा.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई.
गुमला : गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा है कि जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे़ पर्याप्त मात्र में पुलिस जवान रहेंगे़
इस बार सहायक पुलिस के जवानों को भी पिकनिक स्पॉटों पर डयूटी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि खतरनाक जोन में सावधानी से पिकनिक मनायें. नदी व पहाड़ों पर मोबाइल से सेल्फी लें, लेकिन उसमें सावधानी जरूर बरतें. क्योंकि नववर्ष खुशी व उत्साह का दिन है. इस दिन सभी लोग खुशी पूर्वक नववर्ष की खुशियां बांटे. पहाड़ की ऊंचाई से दूर रहें. अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखें. गलत जगह जाने से बचें. जिन नदियों में गहराई ज्यादा है और पानी है, वहां फिसलन रहती है. इस पर भी लोग ध्यान दें.
उन्होंने कहा कि लोगों की खुशी में किसी प्रकार की खलल न पड़े. इसके लिए पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने उन लोगों को चेताया है जो हड़िया व दारू पीकर बीच सड़क पर मतवारी करते हैं. साथ ही शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी ने बताया कि गुमला जिले के सभी थाना में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है. अभी 150 सहायक पुलिस प्रशिक्षण में देवघर गये हैं.
प्रशिक्षण के बाद वे लौटेंगे तो उन्हें विभिन्न थानों में भेजा जायेगा. अभी सहायक पुलिस का उपयोग विधि- व्यवस्था में हो रहा है. जब वे पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हो जायेंगे तो अन्य कामों में भी उनका सहयोग लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें