Advertisement
नाजायज संबंध के शक में हत्या
सो रही पत्नी की कनपटी पर ईंट से मारा जारी(गुमला) : जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात हत्या कर दी. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा […]
सो रही पत्नी की कनपटी पर ईंट से मारा
जारी(गुमला) : जारी प्रखंड के सिकरी अंबाटोली गांव निवासी नर्स मेरी माधुरी टोप्पो (30) की उसके पति अगुस्टीन मिंज ने रविवार की रात हत्या कर दी. घटना के बाद पति अगुस्टीन मिंज फरार है.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मेरी माधुरी टोप्पो चक्रधरपुर में नर्स का कार्य करती थी, जबकि उसका पति अगुस्टीन मिंज ओड़िशा में कार्य करता है. दोनों क्रिसमस मनाने के लिए अपने घर सिकरी अंबाटोली आये थे. पति खुद बस से आ रही पत्नी को आमगांव मोड़ में लेने गया था. पति का गांव भी अंबाटोली है. किंतु गांव में ही ससुराल होने के कारण ससुराल में ही दोनों रहते थे. रविवार की रात दोनों खाना खाकर सोने चले गये, जबकि मृतका की दो बहनें रात्रि में बारडीह के चर्च गये थे. सास व ससुर अलग कमरे में थे.
इसी बीच रात करीब 11 बजे सो रही माधुरी टोप्पो की कनपटी पर ईंट से मार कर उसकी हत्या कर दी. सुबह जब परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खुला पाया, तो देखा कि माधुरी मृत पड़ी है. ज्ञात हो कि अगुस्टीन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से नाजायज संबंध है. इसी शक में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इस संबंध में जारी थानेदार अनिल नायक ने कहा कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement