श्री वर्णवाल ने राज्य के 13 जिलों की समीक्षा की, लेकिन गुमला जिला की बारी नहीं आयी. जिस कारण श्री वर्णवाल गुमला जिले से शॉट लिस्टेड किये गये 24 मामलों की समीक्षा नहीं कर पाये. वहीं विभागीय समीक्षा में पांचों विभागों को फटकार लगायी और एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
वहीं मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों के समाधान की दिशा में सबसे सुस्ती दिखाने वाले चार जिलों रामगढ़, गोड्डा, चतरा व गिरिडीह को भी श्री वर्णवाल ने फटकार लगायी और कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. श्री वर्णवाल ने कहा कि आम लोग काफी उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत रखते हैं, लेकिन विभागीय पदाधिकारी की सुस्ती के कारण आम लोगों की समस्या यथावत बनी रहती है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, सदर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.