Advertisement
डुमरी में हॉस्टल की छात्रा तालाब में डूबी
डुमरी (गुमला). डुमरी प्रखंड के कुडु़ख कत्थ खोड़हा विद्यालय (लुरडीपा) के हॉस्टल में रहनेवाली छात्रा करुणा टोप्पो (11) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. चौथी की छात्रा करुणा लोहरदगा के कैरो थाना के हनहटा गांव की रहनेवाली थी. हॉस्टल की आठ छात्राओं के साथ तालाब में नहाने गयी थी. इसी दौरान गहरे पानी […]
डुमरी (गुमला). डुमरी प्रखंड के कुडु़ख कत्थ खोड़हा विद्यालय (लुरडीपा) के हॉस्टल में रहनेवाली छात्रा करुणा टोप्पो (11) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.
चौथी की छात्रा करुणा लोहरदगा के कैरो थाना के हनहटा गांव की रहनेवाली थी. हॉस्टल की आठ छात्राओं के साथ तालाब में नहाने गयी थी. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गयी. घटना रविवार दोपहर की है. परिजन व पुलिस को देर शाम घटना की सूचना मिली. मृतका के भाई रामेश्वर उरांव ने कहा है कि करुणा रविवार को विद्यालय के पास स्थित तालाब में अपनी सहेलियों के साथ दोपहर दो बजे नहाने गयी थी.
हाने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. उसे डूबता देख उसकी सहेलियां वहां से भाग कर हॉस्टल पहुंची और शिक्षकों को करुणा के डूबने की सूचना दी.
इसके बाद शिक्षकों ने करुणा को तालाब से निकाला और तत्काल सीएचसी डुमरी में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में स्कूल के निदेशक डॉ एतवा उरांव से जानने का प्रयास किया गया कि क्या स्कूल में बाथरूम की व्यवस्था नहीं थी. छात्राएं बिना शिक्षकों को बताये तालाब में कैसे चली गयी. फोन नहीं लगने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement