27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामपुर में डेंगू का प्रकोप, सिविल सर्जन ने दौरा किया, जानकारी ली

गुमला: सिविल सर्जन कैप्टन डॉ शेष नारायण झा ने शनिवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्र इस्लामपुर का दौरा किया. इस क्रम में डेंगू से प्रभावित मरीज मो तौहिद अख्तर से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. सीएस ने तौहिद की मेडॉल की जांच रिपोर्ट देखी, जिसमें उसके शरीर में 86 हजार प्लेटलेट पाया. उन्होंने कहा कि एक […]

गुमला: सिविल सर्जन कैप्टन डॉ शेष नारायण झा ने शनिवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्र इस्लामपुर का दौरा किया. इस क्रम में डेंगू से प्रभावित मरीज मो तौहिद अख्तर से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. सीएस ने तौहिद की मेडॉल की जांच रिपोर्ट देखी, जिसमें उसके शरीर में 86 हजार प्लेटलेट पाया. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में डेढ़ लाख से चार लाख प्लेटलेट पाया जाता है. मरीज के परिजन द्वारा मो तौहिद को रांची ले जाने की इच्छा जाहिर करने पर सीएस ने उसका रेफर कागज बनाया.

वहीं सीएस ने जानकारी ली कि मो तौहिद के घर में कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे जिले से तो नहीं आया था. इस पर सीएस को जानकारी मिली कि पीड़ित व्यक्ति के घर पलामू, गिरिडीह व अन्य कई जगहों से रिश्तेदार आये थे. सीएस ने आशंका प्रकट की वहां से आये किसी व्यक्ति को डेंगू होगा. उसके शरीर में बैठा मच्छर में डेंगू का वायरस आने से सभी कोई डेंगू से पीड़ित हुए होंगे.

पत्रकारों द्वारा सीएस वे डेंगू के प्रकार जानने की कोशिश की गयी, तो सीएस ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध कीट के माध्यम से डेंगू की पुष्टि हुई है. उसके प्रकार जानने की हमारे यहां व्यवस्था नहीं है. हमलोगों ने उस व्यक्ति के ब्लड को रांची भेजा है, तभी प्रकार की जानकारी होगी. सीएस ने कहा कि साधरण डेंगू होने पर वह ठीक भी हो जाता है, लेकिन दूसरे व तीसरे प्रकार का डेंगू सबसे खतरनाक है. जब तक जांच रिपोर्ट रांची से नहीं आती है, उसका प्रकार नहीं बताया जा सकता है. उन्होंने घर में साफ-सफाई, पानी का जमाव नहीं करने, पानी ढक कर रखने की सलाह दी. सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें. मौके पर मो मिन्हाजउद्दीन व सदर मो बबलू सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें