वहीं सीएस ने जानकारी ली कि मो तौहिद के घर में कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे जिले से तो नहीं आया था. इस पर सीएस को जानकारी मिली कि पीड़ित व्यक्ति के घर पलामू, गिरिडीह व अन्य कई जगहों से रिश्तेदार आये थे. सीएस ने आशंका प्रकट की वहां से आये किसी व्यक्ति को डेंगू होगा. उसके शरीर में बैठा मच्छर में डेंगू का वायरस आने से सभी कोई डेंगू से पीड़ित हुए होंगे.
पत्रकारों द्वारा सीएस वे डेंगू के प्रकार जानने की कोशिश की गयी, तो सीएस ने कहा कि हमारे पास उपलब्ध कीट के माध्यम से डेंगू की पुष्टि हुई है. उसके प्रकार जानने की हमारे यहां व्यवस्था नहीं है. हमलोगों ने उस व्यक्ति के ब्लड को रांची भेजा है, तभी प्रकार की जानकारी होगी. सीएस ने कहा कि साधरण डेंगू होने पर वह ठीक भी हो जाता है, लेकिन दूसरे व तीसरे प्रकार का डेंगू सबसे खतरनाक है. जब तक जांच रिपोर्ट रांची से नहीं आती है, उसका प्रकार नहीं बताया जा सकता है. उन्होंने घर में साफ-सफाई, पानी का जमाव नहीं करने, पानी ढक कर रखने की सलाह दी. सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें. मौके पर मो मिन्हाजउद्दीन व सदर मो बबलू सहित कई लोग मौजूद थे.