घाघरा: प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड बीससूत्री कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीससूत्री अध्यक्ष राम साहू ने की. बैठक में सभी विभागों से आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. बीससूत्री सदस्य रवि […]
घाघरा: प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड बीससूत्री कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीससूत्री अध्यक्ष राम साहू ने की. बैठक में सभी विभागों से आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. अध्यक्ष ने सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. बीससूत्री सदस्य रवि पाहन ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा बरती जा रही अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैठक में प्रज्ञा केंद्र की बात निकलती है. पदाधिकारी कार्रवाई की बात तो कहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. सरकार द्वारा गांव के लोगों को गांव में सुविधा मिले,
यह सोंच कर प्रज्ञा केंद्र प्रत्येक गांव में खोला गया है, लेकिन प्रज्ञा केंद्र संचालक अपना गांव छोड़ घाघरा में आकर बस गये हैं. प्रखंड मुख्यालय से ही अपने कार्य को संचालित करते हैं. पैसे की हेराफेरी करते हैं. इस पर ई बैंक मैनेजर वाजदा ने एक सप्ताह के अंदर सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को पंचायत सचिवालय में शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद भी यदि संचालक पंचायत सचिवालय में नहीं बैठते हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को नियुक्त किया जायेगा.
बैठक में देवाकी पंचायत में लगी सोलर लाइट की जांच के लिए टीम गठित की गयी, जिसमें प्रमुख सुनीता उरांव, जगन्नाथ उरांव व अनिल प्रसाद सहित सभी बीससूत्री सदस्य शामिल हैं. मौके पर बीडीओ विजय सोनी, सीओ दिनेश गुप्ता, अमित ठाकुर, रवि पाहन, मुरली सिंह, अरुणजय सिंह, गोपाल गोप, आइपी पांडेय, उमेश सारंगी, कांति कुमारी व पूजा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.