जारी: प्रखंड के सिकरी गांव में शौचालय निर्माण को लेकर 13 सितंबर को हुए विवाद की जांच एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने सोमवार को जारी पहुंच कर की. उन्होंने उत्प्रेरक संतोष बड़ाइक से पूछताछ की.
संतोष ने बताया कि मैं और प्रखंड समन्वयक असीम बेक फील्ड में थे. उसी समय जिप सदस्य सरोज हेमरोम ने फोन कर सिकरी गांव पहुंचने की बात कहीं. हमलोग जैसे ही सिकरी गांव पहुंचे, तो देखा कि वहां 50 से 60 की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि बैठे हुए हैं. हम दोनों जैसे ही कुर्सी पर बैठने लगे, जिप सदस्य व प्रमुख ने मारने के लिए उकसाया. फिर ग्रामीणों ने असीम को पकड़ा और शाहबाज ने मारना शुरू किया. वहीं मुस्तकीम व राजेश टोप्पो ने गाली गलौज की. गांव के मेहरा खातून ने कहा कि 13 सितंबर को यहां पर शौचालय निर्माण को लेकर शांतिपूर्ण बातचीत हुई थी. यहां पर कोई मारपीट नहीं हुई.
मारपीट का आरोप बिल्कुल गलत है. नाजमद लोगों के ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. मौके पर जिप सदस्य सरोज हेमरोम, प्रमुख पुष्पा लकड़ा, प्रमुख अनिमा खलखो, ज्ञानेंद्र सिंह व मुस्तकीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.