35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन में ठान लें, तो हर कार्य संभव : सिस्टर निर्मला

गुमला : लोकमंच गुमला व सितारा संस्था गुमला के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक उत्प्रेरकों के लिए सिसई रोड स्थित सितारा संस्था के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया कार्यशाला में शामिल सदर प्रखंड के अरमई, पुग्गु व कुम्हरिया पंचायत के 40 सामुदायिक उत्प्रेरकों को गांव व ग्रामीणों के विकास […]

गुमला : लोकमंच गुमला व सितारा संस्था गुमला के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक उत्प्रेरकों के लिए सिसई रोड स्थित सितारा संस्था के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया कार्यशाला में शामिल सदर प्रखंड के अरमई, पुग्गु व कुम्हरिया पंचायत के 40 सामुदायिक उत्प्रेरकों को गांव व ग्रामीणों के विकास के लिए अधिवक्ता शशांक मिश्रा व नि:शुल्क परामर्श दातृ रेखा कुमारी ने उनके मौलिक अधिकार, विभिन्न प्रकार के कानून व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी.

मौके पर संस्था की निदेशक सिस्टर अन्ना निर्मला ने उत्प्रेरकों को प्रेरित करते हुए कहा कि मन में ठान लें, तो हर कार्य संभव है. कार्यशाला का उद्देश्य आप सभी को जानकारी देकर आपके और गांव का विकास करना है. सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है, लेकिन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग ऐसे भी हैं, जो जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. उन्हें अपने मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी नहीं होती है.

हमारे मौलिक अधिकारों पर हमारा कानूनी हक है. लाभ उठाने के लिए जागरूक होना होगा. सिस्टर निर्मला ने कहा कि गांव और गांव के लोगों के विकास के लिए आप सबों को आगे बढ़ने की जरूरत है. इस दौरान कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा, लेकिन सूझबूझ से काम लेते हुए गांव की तकदीर बदलने में अपनी अहम भूमिका निभायें. मौके पर सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर खुशबु, सिस्टर सुष्मिता सहित सदर प्रखंड की तीन पंचायतों के 40 सामुदायिक उत्प्रेरक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें