गुमला: विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ गुमला की बैठक रविवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवकी देवी ने की. बैठक में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से हटाये गये रसोइया व संयोजिकाओं को अब तक दोबारा काम पर नहीं रखे जाने पर आक्रोश प्रकट किया गया.
साथ ही हटाये गये रसोइया व संयोजिकाओं को दोबारा काम पर रखे जाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि विधायक व डीएसइ ने एक माह के अंदर हटाये गये सभी रसोइया व संयोजिकाओं को काम पर रखने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक किसी भी रसोइया व संयोजिका को काम पर नहीं रखा गया है.
जल्द ही हटाये गये रसोइया व संयोजिकाओं को यदि काम पर नहीं रखा जाता है तो उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही विधायक व डीएसइ की होगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंजरी देवी, सचिव विनायकी देवी, शोभा देवी, चुमानी उरांव, सुशांति देवी, सरस्वती देवी, सीता देवी, देवमनी देवी, संगीता लकड़ा, तोरण देवी, रानी इदेवी, पूर्णिमा भगत, जानकी देवी, दिलावती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.