गुमला : राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विकास भवन गुमला में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. डीसी ने बताया इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर होनेवाला कार्यक्रम एक नवंबर को शुरू होगा, जिसका समापन 15 नवंबर को होगा. मुख्य समारोह में परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी होगा.
बैठक में आम नागरिकों को 14 नवंबर की रात्रि में अपने घरों को रोशन करने, पूरे 15 दिन तक स्वच्छता अभियान चलाने, कवि सम्मेलन आयोजित करने, रक्तदान शिविर लगाने, जगह-जगह हेल्थ कैंप लगाने की सलाह दी गयी. उपायुक्त ने कहा मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 15 नवंबर को आयोजित होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग-अलग समितियां तथा उपसमितियों का गठन कर जिम्मेवारी तय करने का सुझाव दिया गया.
बैठक में उपायुक्त के अलावा बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, नगर उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, जिला शिक्षा अधीक्षक व पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व चुने हुए समिति के सदस्य मौजूद थे.