भरनो : प्रखंड मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर स्थित समसेरा धाम में नव निर्मित मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति का धार्मिक अनुष्ठान के साथ मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा किया गया. आचार्य नवल किशोर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चर कर प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न कराया. जिप उपाध्यक्ष श्रीमति उषा देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली.
मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.मंगलवार को प्रात: आठ बजे से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटने लगे थे. लगभग एक किमी दूर अंबाटोली नदी से सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल लेकर मंदिर परिसर पहुंची. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर गगनभेदी नारे लगाये. हनुमान मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
मौके पर अखंड कीर्तन व भंडारा : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें खुखरा, अमलिया, भरनो, डोम्बा, डुडिया गांव सहित कई गांव के कीर्तन मंडली शामिल हुए. कीर्तन मंडली में पुरुषों के अलावा महिलाओं की मंडली भी शामिल थीं. समारोह में अमलिया, जामटोली, करंजटोली, रायकेरा, डहुटोली, आंबाटोली, भरनो, खुखरा, बुढ़ीपाट आदि गांव के श्रद्धालु शामिल हुए.
कार्यक्रम में हुए शामिल : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी किशोर साहू, आयोजन समिति के विनय कुमार साहू, बलदेव गोप, नकुल गोप, गणोश उरांव, अशोक गोप, चुनी राम गोप, विश्वनाथ गोप, बजरंग गोप, बंधनु उरांव, चंदर उरांव, राम लाल उरांव, किशुन उरांव, दरया भगत, देवी चरण गोप, कृष्णा महली, विनोद गोप, प्रदीप गोप, प्रयाग गोप, मुनी राम गोप आदि शामिल थे.