गुमला: मंगलवार को डीसी श्रवण साय ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. फरियादियों ने डीसी को आवेदन सौंप समस्या दूर करने की मांग की. डीसी ने लोगों की समस्या सुन समाधान का आश्वासन दिया.
दिव्यांग छात्रा ने नौकरी मांगी : डुमरी प्रखंड के खेतली गांव निवासी इंटर की दिव्यांग छात्रा ब्रजपति कुमारी ने उपायुक्त से खेतली आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त सेविका व सहायिका पद पर नियुक्ति की मांग की है. ब्रजपति ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका का पद रिक्त पड़ा हुआ है. वह अभी इंटर में पढ़ाई कर रही है. यदि उसकी नियुक्ति सेविका पद पर होती है, तो उसे रोजगार भी मिल जायेगा और केंद्र का काम भी सुचारू रूप से चलेगा.
पढ़ाई के लिए बरामदा बनाने की मांग : करौंदी गांव की छात्रा सीता कुमारी ने आवेदन देकर गांव के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए गांव में बरामदा बनवाने की मांग की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह गरीब परिवार की लड़की है. गांव के बच्चों को अपने घर पर पढ़ाती है, लेकिन घर छोटा होने के कारण कठिनाई हो रही है. गांव में यदि एक बरामद बना दिया जाता है, तो गांव के बच्चे उसी बरामदा में पढ़ेंगे और उसे रोजगार भी मिल जायेगा.
अनुकंपा पर नौकरी की मांग : कामडारा प्रखंड के कोंसा गांव निवासी स्व सुखराम मुंडा के पुत्र बसंत मुंडा ने उपायुक्त से अनुकंपा पर नौकरी की मांग की है. इस संबंध में बसंत ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में उसने कहा है कि उसके पिता सुखराम मुंडा कामडारा थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. बीमार पड़ने के कारण 22 मई 2015 को उनकी मृत्यु हो गयी. बसंत ने बताया कि वह बेरोजगार है. नौकरी मिल जाती है, तो घर-परिवार चलाने में सुविधा होगी.