गुमला: गुमला सदर थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोप में गढ़टोली निवासी एतवा उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एतवा पर गांव की ही एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने व विफल होने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर घायल करने का आरोप है.
प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद सीडब्ल्यूसी गुमला ने इस मामले को गंभीरता से लिया था. इसके बाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभू सिंह ने पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को आरोपी को पकड़ने उसके गांव गयी. आरोपी अपने घर पर था.
जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा. यहां बता दें कि एक सप्ताह पहले गढ़टोली गांव स्थित अपने घर पर लड़की अकेले थी. तभी एतवा उरांव उसके घर पहुंच गया. पहले उसने लड़की को शादी करने के लिए कहा. जब लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया तो एतवा ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की ने इसका भी विरोध किया. इससे आक्रोश में आकर युवक ने लड़की के चेहरे पर मार कर बुरी तरह उसे घायल कर दिया. जिससे लड़की का चेहरा खराब हो गया. उसका इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है.