मुख्य अतिथि किस्को अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी व परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने दीप प्रज्वल्लित कर व फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा नवरात्र के साथ शुरू होता है. इस पूजा को हमें पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. विशिष्ट अतिथि किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि मां की शरण में हर मनोकामना पूरी होती है.
परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा ने कहा कि मां अंबे हर दुखियारे का पालनहार है. किस्को में खलारी के मां अंबे जागरण मंडली कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किये. इसमें जागरण टीम के मास्टर धनेश ने तेरी जय हो गणेश जी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. अनामिका द्वारा अंबे की रात माता रानी के भवन में साथ ही कई मां अंबे के भजन गाये. साथ ही मइया यशोदा ये तेरा कन्हैया… गीत पर दर्शकों ने डांस किया. नवाडीह में नवमी के दिन जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें जागरण म्यूजिकल ग्रुप भुरकुंडा की टीम ने मां अंबे की जगराता में कई गाने गाये.
मंडली के डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की. किस्को दुर्गापूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, हुसैन अन्सारी, अब्दुल्लाह अंसारी, प्रकाश नायक, अजय उरांव, प्रकाश कुमार, विनीत कुमार, राजकुमार मुंडा, पिंटू साहू, हरि गोप व नवाडीह दुर्गा पूजा को सफल बनाने में विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, उत्तम कुमार, विनय साहू, संदीप साहू, विनेश साहू, विकास साहू, अनिल साहू, धनंजय राम, प्रिंस कुमार, अजय राम, गौतम कुमार, मनराज लोहरा आदि का सराहनीय योगदान रहा.