36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल में संसाधन का अभाव

बसिया: रेफरल अस्पताल बसिया में सुविधाओं का अभाव है. अस्पताल में मात्र छह चिकित्सक हैं, जिसमें सर्जन, डेटिंस्ट, फिजिशियन, महिला विशेषज्ञ डाॅक्टर व ड्रेसर नहीं है. रेफरल अस्पताल में 30 बेड के स्थान पर 22 बेड ही है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब है. […]

बसिया: रेफरल अस्पताल बसिया में सुविधाओं का अभाव है. अस्पताल में मात्र छह चिकित्सक हैं, जिसमें सर्जन, डेटिंस्ट, फिजिशियन, महिला विशेषज्ञ डाॅक्टर व ड्रेसर नहीं है.

रेफरल अस्पताल में 30 बेड के स्थान पर 22 बेड ही है, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब है. भवन जर्जर हो गया है. बरसात के दिनों में अस्पताल भवन में पानी का रिसाव होता है. जेनरल मरीजों के लिए चार वर्षों से खाना का आवंटन नहीं हो पाया है. प्रखंड में 21 उपकेंद्र हैं.

समस्याओं से ग्रसित है सीएचसी घाघरा : घाघरा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भी सुविधाओं का अभाव है. सीएचसी में सात पद स्वीकृत हैं. उसमें मात्र चार चिकित्सक ही अस्पताल में प्रतिनियुक्त हैं. अस्पताल में नौ बेड है. एंबुलेंस दो है, जिसमें से एक खराब है. ड्रेसर नहीं है. एक्स-रे टेक्निशयन भी नहीं है. प्रखंड में 27 उपकेंद्र है. अस्पताल में एक फेज लाइन है. नया अस्पताल भवन दो वर्षों से बन कर बेकार पड़ा हुआ है. नये भवन में बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बेकार है.

चिकित्सकों की कमी है पालकोट में : पालकोट. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालकोट भी संसाधन विहीन है. चिकित्सकों की कमी व ड्रेसरों के अभाव में मरीजों को परेशानी होती है. अस्पताल में चार चिकित्सक हैं. 19 बेड के स्थान पर 12 बेड है. स्टाफ क्वार्टर जर्जर हो गया है. प्रखंड में 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र है. मरीजों के लिए पानी गर्म करने की व्यवस्था नहीं है.

मॉडल अस्पताल होने के बावजूद सुविधा विहीन : रायडीह. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह मॉडल अस्पताल होने के बावजूद संसाधन विहीन है. अस्पताल में चार चिकित्सक हैं, जिसमें से एक चिकित्सक ने अपनी प्रतिनियुक्ति गुमला में करा ली है. आपातकालीन मरीजों के लिए ड्रेसर नहीं है. रात में अस्पताल की सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड नहीं हैं. टेक्निशयन नहीं है. अल्ट्रा साउंड मशीन रायडीह से जिला अस्पताल ले जायी गयी है. एक्स-रे मशीन पैक कर रखा हुआ है. ममता वाहन दो है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें