झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले गुमला शहर में जुलूस निकाला गया और समाहरणालय भवन का घेराव किया गया. प्रदर्शन में जिले भर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों रसोइया व संयोजिकाओं के साथ कई सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी शामिल हुए. बारिश के बीच हाथ में छाता लिये शहर के बाजारटांड़ से जुलूस निकला गया.
जुलूस में शामिल लोग निजी विद्यालयों की तरह सरकारी विद्यालयों में भी पठन-पाठन की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवाज बुलंद की. वहीं जुलूस में शामिल बच्चे हाथ में तख्ती थामे मुख्यमंत्री अंकल हमें अच्छी शिक्षा दो न.., सरकारी विद्यालयों में भी पंखा लगवा दो न.. सहित कई प्रकार के नारे लगाये. समाहरणालय भवन पहुंच कर जुलूस सभा में बदल गया. सभा में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने रसोइया व संयोजिकाओं के आठ माह के बकाया मानदेय को अविलंब देने, बिना कारण जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से हटायी गयी रसोइया व संयोजिका को काम पर पुन: बहाल करने और रसोइया व संयोजिकाओं को मासिक मानदेय 18 हजार रुपये देने आदि अन्य मांग की.
उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 29 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठेंगे. कहा: सरकार हमारी मांगों पर ध्यान ने दे रही है. मांगे माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम को प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी, संघ के जिला अध्यक्ष देवकी देवी, सचिव शांति मारगेट बाड़ा व कोषाध्यक्ष हीरा देवी ने भी संबोधित किया.