गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के ओलमुंडा ग्राम निवासी बिरसु बढ़ई(45) की मौत आग से जलने से शुक्रवार की रात 1 बजे हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई बंधु बढ़ई ने बताया कि बिरसु दिमागी रूप से विक्षिप्त था. शुक्रवार की देर रात एक बजे बिरसु की पत्नी व बच्चे मेहमानी करने गये थे और घर में उसकी पत्नी जसमती बढ़ई घर पर सोयी थी.
रात एक बजे मां के कमरे को बंद कर बिरसु ने अपने उपर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली. आग लगने से वह घर से बाहर निकल कर दौड़ने लगा. गांव में कीर्तन स्थल पर लोगों ने पकड़ कर आग बुझाई और वहीं उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.