35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों रुपये की पुल व सड़क

गुमला: गुमला में 15 दिन पहले हुए तेज बारिश ने सरकारी कामों की पोल खोल कर रखी दी. करोड़ों रुपये के पुल व सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. बारिश में कहीं पुल बह गया तो कहीं सड़क. यहां तक कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे चेकडैम भी बह गये. ठेकेदार घटिया निर्माण […]

गुमला: गुमला में 15 दिन पहले हुए तेज बारिश ने सरकारी कामों की पोल खोल कर रखी दी. करोड़ों रुपये के पुल व सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. बारिश में कहीं पुल बह गया तो कहीं सड़क. यहां तक कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे चेकडैम भी बह गये. ठेकेदार घटिया निर्माण किया. इस कारण जनता के लिए हो रहे विकास का काम प्रभावित हो गया.

घाघरा व सिसई प्रखंड में अरंगी नदी पर बना पुल बारिश में बह गया. यह पुल करीब चार करोड़ की लागत से बना था. यहां गार्डवाल भी बह गया है. इससे कई गांव टापू हो गये हैं. सिसई व घाघरा की दूरी करीब 50 किमी अधिक हो गयी है. वहीं रायडीह प्रखंड के मरियम टोली के समीप शंख नदी पर बने तीन करोड़ के पुल का पीलर नदी में धंस गया है.

इस पुल का निर्माण हाल में ही हुआ था. लेकिन घटिया निर्माण के कारण पीलर धंसा है. पुल का पीलर धंसने से पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है. करीब 40 गांव टापू हो गया है. वहीं डुमरी प्रखंड के चरकाटोली नदी पर एक करोड़ 12 लाख रुपये से बना पुल ध्वस्त हो गया. 15 दिन पहले जोरदार बारिश हुई थी. इसमें पीलर के साथ पूरा पुल नदी में बैठ गया. पुल ध्वस्त होने से करीब 40 गांव टापू हो गया. हालांकि नदी में जब पानी कम रहता है तो लोग नदी के बीच से होकर सफर करते हैं.

यह पुल तीन वर्ष पहले बना था. जिस समय पुल बना था उसके कुछ माह बाद ही घटिया निर्माण के कारण पुल का एक पीलर धंस गया था. उस समय बोरा में बालू भर कर पुल को गिरने से रोका गया था. प्रभात खबर ने बालू भरे बोरे में पुल टिका है शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इस पर डीसी श्रवण साय ने जांच का आदेश देते हुए पुल की मरम्मत करने का आदेश दिया था. विभाग ने पुल की मरम्मत शुरू कराया था. लेकिन बरसात में पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया. बसिया प्रखंड के सुकुरडा गांव से होकर बहने वाली खखराजोर नदी पर बने दो स्पेन की पुलिया के दोनों ओर 50 फीट गार्डवाल बह गया है. पुल का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. कभी भी पुल धंस सकता है. पुल से गुजरने में खतरा है. इसलिए आवागमन बाधित हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क भी कई गांवों में बह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें