कामडारा: कामडारा थाना क्षेत्र के पोकला व पकरा रेलवे स्टेशन के बीच पकरा जंगल के समीप रेलवे पोल संख्या 492/1 से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है.
करीब 35 साल के इस युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. सअनि धर्मवीर सिंह ने कहा कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया गया था.