Advertisement
कमीशनखोरी व कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन किया
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, डीडीसी को सौपा मांग पत्र गुमला : शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी और अनाज व केराेसिन की कालाबाजारी के विरोध में झारखंड नवनिर्माण दल व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. जुलूस निकाला और शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस जब प्रशासनिक अधिकारियों के […]
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, डीडीसी को सौपा मांग पत्र
गुमला : शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी और अनाज व केराेसिन की कालाबाजारी के विरोध में झारखंड नवनिर्माण दल व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया. जुलूस निकाला और शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
जुलूस जब प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के समीप पहुंचने लगा, तो समाहरणालय व विकास भवन के मुख्य द्वार को पुलिस के जवानों ने बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. मुख्य द्वार बंद होने के कारण प्रदर्शनकारी द्वार के समीप ही बैठ गये. वे शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी की जांच करने तथा अनाज व केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की. अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये. मौके पर झानद के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार राज्य में शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी और अनाज व केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि यदि एक माह के अंदर शौचालय निर्माण में कमीशनखोरी की जांच और अनाज व केरोसिन की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाती है, तो 15 अगस्त के बाद झाड़ू लेकर हल्ला बोला जायेगा. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा से मिला और मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन में विनीता टोप्पो, पुष्पा पन्ना, राधेश्याम यादव, बसंत बड़ाइक, करमा उरांव, किशोर तिर्की, कामेश्वर तिवारी, कमाल खान, मालती देवी, संध्या भगत, स्वाति खाखा, अनिता देवी, रेशमा बीबी, पुष्पा देवी व मरियम कुजूर सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement