Advertisement
विधानसभा में उठायेंगे मामला
घाघरा(गुमला) : किसान बिरसाई उरांव की आत्महत्या की सूचना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मंगलवार को घाघरा प्रखंड के बड़काडीह गांव पहुंचे. साथ में कांग्रेस के कई नेता थे. श्री भगत ने किसान बिरसाई की मौत की जानकारी ली. मृतक की पत्नी सुकरो देवी व बेटी गंदुरी देवी से घटना के बारे में पूछा. […]
घाघरा(गुमला) : किसान बिरसाई उरांव की आत्महत्या की सूचना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मंगलवार को घाघरा प्रखंड के बड़काडीह गांव पहुंचे. साथ में कांग्रेस के कई नेता थे. श्री भगत ने किसान बिरसाई की मौत की जानकारी ली. मृतक की पत्नी सुकरो देवी व बेटी गंदुरी देवी से घटना के बारे में पूछा. घर की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद श्री भगत ने मृतक की पत्नी सुकरो देवी को पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी. इसके बाद गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. सुखदेव भगत ने कहा कि एक किसान मर जाता है और सरकार मामले को दबाने के लिए प्रशासन के माध्यम से मामले की लीपापोती करने में लगी है. राज्य में रावण राज है.
राज्य में अबतक पांच किसानों ने आत्महत्या की है. सरकार किसानों को लाभ देने के बजाय इसे आपसी कलह बता रही है. किसान अन्नदाता हैं, लेकिन सरकार द्वारा किसानों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. कांग्रेस किसानों के साथ अन्याय होने नहीं देगी. किसानों की मौत का मामला विधानसभा में उठायेंगे. कांग्रेस किसानों के लिए आंदोलन करेगी, ताकि सरकार की योजना का लाभ किसानों को मिल सके और उन्हें मौत को गले लगाना नहीं पड़ेगा.
अगर किसानों को समय पर केसीसी लोन मिलता, तो किसान मरते नहीं. झारखंड में किसानों की मौत का मामला राहुल गांधी तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. यहां किसान सुरक्षित नहीं हैं. मौके पर प्रदेश महासचिव आलोक कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत, महिला अध्यक्ष बॉबी भगत, जिला उपाध्यक्ष अकील रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद, युवा अध्यक्ष कृष्णा लोहरा, शाहिद अनवर, सूर्यकांत शुक्ला, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ व मानिकचंद साहू सहित कई लोग थे.
प्रशासन लीपापोती करने में लगा है : शिव
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से किसान को आत्महत्या करना पड़ा. अगर प्रशासन द्वारा केसीसी लोन व वृद्धावस्था पेंशन दिया जाता, तो आज बिरसाई गरीबी के कारण आत्महत्या नहीं करता. बिरसाई की आत्महत्या के बाद अब प्रशासन मामले की लीपापोती करने में लगा है, लेकिन कांग्रेस मामले को लीपापोती करने नहीं देगी. बिरसाई उरांव के परिवार के साथ कांग्रेस है.
डीइओ को लगायी फटकार
सुखदेव भगत जब पीड़ित परिवार व ग्रामीणों से बात कर रहे थे, उस समय जिला कृषि पदाधिकारी मुस्कुरा रहे थे. इससे सुखदेव भगत नाराज हो गये. उन्होंने भरी भीड़ में डीइओ को फटकार लगायी. श्री भगत ने कहा कि यहां एक किसान मर जाता है और आप हंस रहे हैं. अगर आप लोग सक्रिय रहते तो ऐसी घटना नहीं घटती. उन्होंने डीइओ को खाद-बीज बांटने के लिए कहा.
बंधु तिर्की आज जायेंगे बड़काडीह
झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की के नेतृत्व में एक टीम घाघरा प्रखंड के बड़काडीह गांव के किसान बिरसई उरांव के घर 12 जुलाई को जायेगी. टीम में जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा, महासचिव महेंद्र उरांव, महीप उरांव, गोविंदा टोप्पो, कल्याण कुजूर, बाल कृष्णा उरांव व बुद्धदेव लकड़ा होंगे. यह जानकारी महासचिव महेंद्र उरांव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement