17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम व भाईचारगी से मनी ईद

गुमला : गुमला जिले में आपसी प्रेम व भाईचारगी का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में नमाज पढ़ने के बाद लाेग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. ईदगाह में बच्चों की ज्यादा भीड़ थी. नमाज के बाद एक-दूसरे के घर जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जहां लोगों ने सेवईयां […]

गुमला : गुमला जिले में आपसी प्रेम व भाईचारगी का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न मसजिदों में नमाज पढ़ने के बाद लाेग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. ईदगाह में बच्चों की ज्यादा भीड़ थी. नमाज के बाद एक-दूसरे के घर जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जहां लोगों ने सेवईयां का मजा लिया. दावत का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. इससे पहले रजा-ए-हबीब मसजिद में कारी रमजान अली व गौशिया मोती मसजिद बाजार टांड़ में कारी गुफरान अशरफी साहब ने नमाज पढ़ाया. वहीं मौलाना साजिद मिस्वाही ने फैजान-ए-रजा आजाद बस्ती, हाफिज मोहम्मद जाहिद रजिवी साहब ने जामा मसजिद थाना रोड व सिसई रोड स्थित ईदगाह में मौलाना अहमद अली मिस्वाही ने नमाज अदा करायी. धर्मगुरुओं ने नमाज पढ़ाने के साथ-साथ समाज की एकजुटता पर बल दिया. सभी से मिल जुल कर रहने की अपील की. गरीब लोगों के सहयोग करने के लिए कहा.
पर्व पर सुख, शांति की मांगी दुआ
अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद इरशाद व सचिव खुर्शीद आलम ने कहा कि ईद चारों ओर खुशी व उत्साह से मनायी गयी. इसमें सभी जाति व धर्म के लोग शामिल हुए और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें