Advertisement
चैनपुर अस्पताल में अव्यवस्था, सुधार हो
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था है. यहां मरीजों को ठीक ढंग से इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में कोई सुधार नहीं किया गया है. इससे चैनपुर प्रखंड की जनता परेशान हैं. चैनपुर से गुमला की दूरी 52 किमी है. ऐसे में मरीज […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था है. यहां मरीजों को ठीक ढंग से इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में कोई सुधार नहीं किया गया है. इससे चैनपुर प्रखंड की जनता परेशान हैं. चैनपुर से गुमला की दूरी 52 किमी है. ऐसे में मरीज के लिए चैनपुर अस्पताल ही विकल्प है.
मरीजों को उधार पैसा लेकर गुमला इलाज कराने जाना पड़ता है. चैनपुर पंचायत के मुखिया मनोहर बड़ाइक, बीस सूत्री के अध्यक्ष नीरज शर्मा व विधायक प्रतिनिधि अवधेश केशरी ने कहा कि चैनपुर अस्पताल में अव्यवस्था है. यहां डॉक्टर मरीजों के जीवन से खेलते हैं. डीसी से मिलकर मांग करेंगे कि डॉक्टर को हटाकर किसी दूसरे की पदस्थापना किया जाये. अगर जिला से कार्रवाई नहीं होती है तो सीएम को पत्र लिखा जायेगा. नीरज शर्मा ने कहा कि अस्पताल की भी जो स्थिति है.
डॉक्टर की लापरवाही व मन मरजी के कारण कोई कर्मचारी नहीं रहना चाहते हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी सांगा ने कहा कि अव्यवस्था को देखते हुए उसमें सुधार किया जायेगा. अस्पताल द्वारा मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराना है. अगर एंबुलेंस नहीं दिया गया तो यह जांच का विषय है. इसकी जांच करा लेते हैं. ऐसे चैनपुर में एक ही डॉक्टर बुका उरांव हैं. दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement