Advertisement
परशुराम की होगी घर वापसी
गुमला : गुमला प्रखंड के असनी तेतरटोली गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में अंधविश्वास में फंस कर ग्रामीणों द्वारा परशुराम उरांव के परिवार को गांव से निकालने पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि परशुराम के परिवार की गांव में वापसी करायी जायेगी. वहीं जादू टोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने […]
गुमला : गुमला प्रखंड के असनी तेतरटोली गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में अंधविश्वास में फंस कर ग्रामीणों द्वारा परशुराम उरांव के परिवार को गांव से निकालने पर चर्चा हुई.
निर्णय लिया गया कि परशुराम के परिवार की गांव में वापसी करायी जायेगी. वहीं जादू टोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. गुमला के समाजसेवी सह आदिवासी नेता सुनील केरकेट्टा ने कहा कि जब जागे तभी सवेरा. इस गांव से गलती हुई है, अब उसे सुधारना है. सबसे पहले एक महिला ही दूसरी महिला को डायन बिसाही कहती है.
यह अशिक्षा का नतीजा है. आप सभी से अपील है, मन से पाप को धोयें. पीड़ित परिवार को गांव वापस लाना है. आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करने के लिए इसे आंदोलन का रूप देना होगा. हम सभी जागरूक बनें. भूत-पिशाच व जादू-टोना से दूर रहें.
आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना है. पूर्व मुखिया गौरी किंडो ने कहा कि हम महिलाएं जागरूक बनें. समाज तभी मजबूत होगा, जब हम अंधविश्वास के खिलाफ खड़ा होंगे. असनी मुखिया अनिल कुजूर ने कहा कि हम सभी से जो गलती हुई है, उसे धोना है. प्रशासन से हम माफी मांगेंगे कि हमसे गलती हो गयी है. पुग्गू पंचायत के मुखिया बुधू टोप्पो व तेलगांव पंचायत के पूर्व मुखिया अमित एक्का ने कहा कि समय बदल रहा है. हमें अपनी सोच भी बदलनी होगी.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रभा बारला, रोजगार सेविका सुनीता, वार्ड सदस्य सुखनाथ भगत, रानी देवी, ललिता देवी, पूर्व मुखिया लोलस उरांव, प्रचारक सोमनाथ भगत, बुद्धेश्वर टोप्पो व राजेंद्र उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement