35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व बेटों को जान से मारने की धमकी

गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हपाद गांव निवासी सरिता खेरवार ने एसपी को आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सरिता देवी गांव के अन्य लोगों के साथ बुधवार को एसपी से मिलने आयी थी. सरिता ने बताया कि गत 12 मई को उसके पति चंद्रदेव खेरवार की गोली मार कर […]

गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हपाद गांव निवासी सरिता खेरवार ने एसपी को आवेदन देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सरिता देवी गांव के अन्य लोगों के साथ बुधवार को एसपी से मिलने आयी थी.
सरिता ने बताया कि गत 12 मई को उसके पति चंद्रदेव खेरवार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जमीन विवाद में हापाद गांव व ऊपर हापाद गांव के चार लोगों ने मिल कर चंद्रदेव की हत्या की थी. वर्ष 2012 में 28 मार्च को ऊपर हापाद गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई थी. बैठक में गांव के तेवारी खेरवार और वासुदेव खेरवार के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त मुखिया इंजोतपाल सिंह ने समझौता कराया था. उसी मामले में तेवारी व अन्य तीन लोग चंद्रदेव को अपना दुश्मन समझने लगे थे. इसी विवाद के कारण तेवारी व अन्य तीन चंद्रदेव को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
12 मई 2015 को उन लोगों ने चंद्रदेव की हत्या कर लाश नदी में फेंक दिया था. सरिता ने बताया कि हत्या के आरोपी तेवारी सहित तीन अन्य लोगों नाम थाना में दिये हैं, लेकिन अब तक उन लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. वे सभी गांव से भागे हुए हैं, लेकिन बार बार मुझे (सरिता देवी) और तीन बेटों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वे दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें