रोष. रैयतों ने दिया अल्टीमेटम, कहा
Advertisement
10 दिन मुआवजा नहीं तो करेंगे सड़क जाम
रोष. रैयतों ने दिया अल्टीमेटम, कहा गोड्डा : हंसडीहा रेल मार्ग के लिए भू-अर्जन शाखा द्वारा जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलने पर जमुआर संताली टोला के रैयतों ने विरोध शुरू कर दिया है. प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते मुआवजा की मांग की है. वरना हरवे हथियार के साथ डुगडुगी बजा कर सड़क […]
गोड्डा : हंसडीहा रेल मार्ग के लिए भू-अर्जन शाखा द्वारा जमीन का सही मुआवजा नहीं मिलने पर जमुआर संताली टोला के रैयतों ने विरोध शुरू कर दिया है. प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते मुआवजा की मांग की है. वरना हरवे हथियार के साथ डुगडुगी बजा कर सड़क जाम करने का अल्टीमेटम दिया है.
पोड़ैयाहाट : गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन में भू-अर्जन विभाग द्वारा जमीन का सही मुआवजा नहीं देने पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के अमुआर संताली टोला के रैयतों ने विरोध शुरू कर दिया है. गांव के 24 रैयतों ने आम पेड़ के नीचे बैठक कर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कहा कि विभाग द्वारा सही मुआवजा नहीं मिला तो डुगडुगी बजा कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. दर्जनों की संख्या में आदिवासी रैयतों की बैठक मिस्त्री मरांडी की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान रैयतों ने कहा कि गांव में करीब 24 रैयतों की जमीन रेलवे में ली गयी है. जमीन के मुताबिक रैयतों को निर्धारित मुआवजा नहीं मिला है. कहा कि दो दिन पूर्व गांव के लोग डीसी से मिलकर अपनी बातों को रखते मांग की है कि जिस दर पर मुआवजा मिल रहा है. पूरी राशि मिले. अब तक किसी भी रैयतों ने राशि नहीं ली है. मौके पर भरत हांसदा, चुड़का सोरेन, कन्हाई हांसदा, बाबूजी हांसदा, लाल ममुनी मरांडी, तालामय बास्की आदि के नाम शामिल है.
15 दिन पहले दी थी आत्मदाह करने की चेतावनी
रैयतों ने 15 दिन पहले बैठक कर इस मामले पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. कहा कि भू-अर्जन कार्यालय जाने पर कार्यालय के एक कर्मी द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है. कर्मी को हटाने की मांग को लेकर आत्मदाह करने की धमकी दी थी. जमीन संबंधी रिपोर्ट सीओ को भी ग्रामीणों ने दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement