हादसों का शनिवार. राजाभीठा थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास हुई घटना
Advertisement
मैजिक पलटी, 10 यात्री घायल
हादसों का शनिवार. राजाभीठा थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास हुई घटना ओवरलाेडिंग के कारण शनिवार शाम रतनपुर हाट के पास यात्रियों से भरी मैजिक पलटने से 10 यात्री घायल हो गये. राजाभीठा थाना की पुलिस ने मैजिक जब्त कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. गोड्डा : […]
ओवरलाेडिंग के कारण शनिवार शाम रतनपुर हाट के पास यात्रियों से भरी मैजिक पलटने से 10 यात्री घायल हो गये. राजाभीठा थाना की पुलिस ने मैजिक जब्त कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.
गोड्डा : गोड्डा के राजाभीठा थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम रतनपुर हाट के पास यात्रियों से भरी मैजिक पलट गयी. इसमें 10 यात्री घायल हो गये हैं. सभी यात्री देर शाम रतनपुर हटिया से खरीदारी कर लौट रहे थे. मैजिक पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. कच्ची सड़क पर बारिश के बाद कीचड़ में फंस कर मैजिक पलट गयी है. सूचना पर राजाभीठा थाना की पुलिस ने मैजिक को जब्त कर घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में बोआरीजोर बारीडीह के गंद्री पहाड़िया, होपनमय हांसदा, डोमा पहाड़िया, रतनी पहाड़िया, रामा टुडू, अनिल पहाड़िया, धूर्या किस्कू सहित दो बच्चे व एक महिला घायल हो गयी है.
अधिकांश चोट गंद्री पहाड़िया, होपन मय हांसदा, डोमा पहाड़िया को आयी है. रतनी पहाड़िन को भी सिर में अधिक चोंटें आयी है. सभी घायलों को राजाभीठा थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद सभी यात्रियों की हालत सामान्य बतायी जा रही है.
क्षमता से अधिक सवार थे यात्री
मैजिक व जरूरत से अधिक की यात्री शवार थे. कई पुरुष नशे की हालत में थे. चोट लगने के बाद सबों की हालत खराब है. राजाभीठा थाना से आयी पुलिस को घायलों को संभालने में काफी मशक्कत का सामना करनी पड़ी. थाना प्रभारी विजय उरांव ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिये भेज दिया गया. वही मैजिक जब्त कर लिया गया है.
सदर अस्पताल में घायलोें भरती कराते राजाभीठा थाना प्रभारी व घायल बच्चे को पट्टी बांधते चिकित्सक.फोटो। प्रभात खबर
बाइक सवार घायल
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी तसरिया निवासी हनिफ अंसारी (45) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया . बताया कि घायल अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे. साइकिल सवार को बचाने के क्रम में गिर कर घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement