आंदोलनकारी को अपराधी घोषित करना चाहती सरकार : प्रदीप
Advertisement
विधायक को बताया विकास विरोधी
आंदोलनकारी को अपराधी घोषित करना चाहती सरकार : प्रदीप प्रेस वार्ता कर कहा : प्रशासन ने तीसरी बार दर्ज करायी झूठी प्राथमिकी न्यायिक जांच होने पर सीएम, मुख्य सचिव के साथ फंसेंगे डीसी व एसपी गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ बक्सरा पंचायत के गायघाट में पांचवें दिन भी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव अनशन […]
प्रेस वार्ता कर कहा : प्रशासन ने तीसरी बार दर्ज करायी झूठी प्राथमिकी
न्यायिक जांच होने पर सीएम, मुख्य सचिव के साथ फंसेंगे डीसी व एसपी
गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ बक्सरा पंचायत के गायघाट में पांचवें दिन भी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव अनशन पर डटे रहे. जिला प्रशासन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार झूठे मुकदमे में फंसा कर आंदोलन की आवाज को दबाना चाहती है. बताया कि जिला प्रशासन व सरकार की मंशा आंदोलनकारियों को अपराधी घोषित करने की है. बताया कि पोड़ैयाहाट के अंचलाधिकारी विजय कुमार ने पूर्व सूचना के बाद भी सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया था. पर वे इससे डरनेवाले नहीं है.
न ही आंदोलन को कमजोर होने देंगे. बताया कि प्रशासन को ईंट का जबाब पत्थर से दिया जायेगा. वे हर मामले को न्यायायल में ले जायेंगे. न्यायालय में ही जिला प्रशासन व सरकार के सभी दावे खोखले साबित होंगे. कहा कि अडाणी पावर प्लांट के लिए जिस प्रकार से जमीन अधिग्रहण का हथकंडा अपनाया गया है उसका परदाफाश हो गया है. बताया न्यायिक जांच होने पर खुद राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीसी व एसपी भी फसेंगे. श्री यादव ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया ही फर्जी व अनैतिक है. ग्राम सभाएं फर्जी तरीके से आयोजित की गयी थी. आंदोलनकारी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस क्षेत्र के रैयत आनेवाले समय में पर्यावरणीय प्रदूषण को झेलना पड़ेगा. मौके पर दिलीप साह, मनोज यादव समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement