प्रभावित गांवों का सर्वे तैयार कर बना ली गयी सूची
Advertisement
रैयतों के अलावा बटाईदारों को भी मिलेगा मुआवजा
प्रभावित गांवों का सर्वे तैयार कर बना ली गयी सूची जिला प्रशासन की टीम ने एक से तीन अप्रैल तक किया सर्वे गोड्डा : राज्य ही नहीं बल्कि देश में गोड्डा ऐसा जिला है. जहां रैयत के साथ-साथ बटाईदार को भी मुआवजा देने का प्रावधान बना है. गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड के ऐसे बटाईदारों को […]
जिला प्रशासन की टीम ने एक से तीन अप्रैल तक किया सर्वे
गोड्डा : राज्य ही नहीं बल्कि देश में गोड्डा ऐसा जिला है. जहां रैयत के साथ-साथ बटाईदार को भी मुआवजा देने का प्रावधान बना है. गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड के ऐसे बटाईदारों को अडाणी कंपनी की ओर से लाखों रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. जानकारी में बताया गया कि प्रभावित गांवों के रैयतों के साथ बटाईदारों का भी सर्वे हो चुका है. सर्वे के लिए जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों की दो टीम बनायी गयी थी. गोड्डा प्रखंड के एसडीओ सौरभ कुमार सिंहा के साथ सीओ शशिकांत सिनकर, सुंदरपहाड़ी में बीडीओ व सीओ जितेंद्र मंडल के साथ आठ राजस्व कर्मचारी शामिल किये गये हैं.
वहीं पोड़ैयाहाट के लिये डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का के साथ सीओ पोड़ैयाहाट विजय कुमार, बीडीओ बी तिग्गा, कुमार अभिषेक सिंह, सीआइ तथा आठ कर्मचारी शामिल है. तीन दिन सर्वे किया गया. एक अप्रैल को गोड्डा के मोतिया गांव में व पोड़ैयाहाट के सोनडीहा में, दो अप्रैल को गंगटा तथा माली गांव में व तीन अप्रैल को पटवा व गायघाट में स्थानीय रैयतों के साथ बटाईदारों का भी सर्वे कर सूची तैयार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement