गोड्डा/ हनवारा : सूबे के श्रम मंत्री राज पालिवार कुछ देर के लिए महगामा विधायक अशोक भगत के आवास पर रूके. यहां उन्होंने कहा कि इसीएल के महाप्रबंधक संजय सिंह को निर्देश दिया गया है कि आइटीआइ कॉलेज को अविलंब हैंडऑवर करे. ताकि स्थानीय लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सके. जल्द ही ललमटिया के आइटीआइ कॉलेज का उदघाटन किया जायेगा. साथ ही महगामा, मेहरमा तथा ठाकुरगंगटी में तीन नये आइटीआइ कॉलेज की आधारशिला रखी जायेगी.
श्रम मंत्री ने प्लस टू विद्यालय में माह के अंतिम दिन लगाये गये दो दिवसीय पुस्तक मेले के संबंध में कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. मामला संज्ञान में आया है. डीसी से भी बात की जायेगी. राज्य सरकार मार्च लूट की संस्कृति को पूरी तरह से बंद कराने में लगी है. बावजूद अभी भी कई विभागों में सुधार नहीं आया है. वो लगातार गोड्डा क्षेत्र में रहेंंगे और इस पूरे मामले की जांच कराएंगे ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके. बताया कि पिछले दिनों गोड्डा के प्राथमिक शिक्षा विभाग में मूल्यांकन परीक्षा के दौरान बच्चों को कॉपी की कमी के साथ गड़बड़ प्रश्न की परेशानी से भी जूझना पड़ा है. यह बहुत गंभीर मामला है. इस मामले को भी आवश्यक रूप में जांच करायेंगे.