मुखिया सईद अंसारी सहित उनके समर्थकों पर मारपीट करने तथा बंधक बनाने का आरोप लगाया
Advertisement
घंटों बंधक बना कर जनसेवक को जमकर पीटा
मुखिया सईद अंसारी सहित उनके समर्थकों पर मारपीट करने तथा बंधक बनाने का आरोप लगाया महगामा थाना में जनसेवक ने दिया आवेदन सरकारी कागजात को फाड़ने का आरोप मुखिया पर लगाया काम से अधिक बिल एमबी में बुक में लिखने का दबाव बनाने का आरोप महगामा : दियोजारी पंचायत के जनसेवक गोविंद मंडल की जमकर […]
महगामा थाना में जनसेवक ने दिया आवेदन
सरकारी कागजात को फाड़ने का आरोप
मुखिया पर लगाया काम से अधिक बिल एमबी में बुक में लिखने का दबाव बनाने का आरोप
महगामा : दियोजारी पंचायत के जनसेवक गोविंद मंडल की जमकर पिटाई कर दी. इसको लेकर महगामा थाना में मारपीट करने तथा घंटों पंचायत भवन में बंधक बनाये जाने का आरोप लगाया गया है. जनसेवक श्री मंडल ने महगामा थाना में मुखिया सईद अंसारी सहित उनके समर्थकों पर मारपीट करने तथा बंधक बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही सरकारी कागजात को फाड़ने का आरोप भी मुखिया पर मढ़ा. थाना में दिये गये आवेदन में जनसेवक ने बताया कि मुखिया द्वारा काम से अधिक बिल एमबी में बुक करने का दबाब बनाया जा रहा था.
जनसेवक ने बताया कि पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री आवास योजना व 14वें वित्त आयोग के ओर से संचालित योजना का कागजात आदि दुरुस्त कर रहे थे. इसी बीच मुखिया सइद व शराफत अंसारी, शमीमुद्दीन अंसारी आदि ने पंचायत भवन मे घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जनसेवक ने भय बनाकर अधिक राशि को एमबी में चढ़ाने का दबाब बनाया जाने लगा. जब इनकार किया गया तो मुखिया व समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. लात घूंसों से जनसेवक की पिटाई कर दी. इसको लेकर ही महगामा थाना में आवेदन लिखकर जनसेवक ने न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही जनसेवक ने बताया कि मारपीट के बाद घंटों पंचायत भवन में भी बंधक बनाया गया. जनसेवक ने मामले की जानकारी बीडीओ को दी. बीडीओ ने ही महगामा थाना को फोन से सूचना दी तब कहीं जाकर जनसेवक को डांट फटकार कर छोड़ा कर लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement