कांग्रेस जिलाध्यक्षा ने चार पंचायतों में किया भिक्षाटन
Advertisement
शराबबंदी को लेकर महिलाओं से मांगा सहयोग
कांग्रेस जिलाध्यक्षा ने चार पंचायतों में किया भिक्षाटन बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी लागू शराबबंदी कानून शराब बेचने के सरकार के फैसला का किया विरोध सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन करने का किया आह्वान मेहरमा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में भिक्षाटन कर गांव की […]
बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी लागू शराबबंदी कानून
शराब बेचने के सरकार के फैसला का किया विरोध
सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन करने का किया आह्वान
मेहरमा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में भिक्षाटन कर गांव की महिलाओं व पुरुषों से शराबबंदी के खिलाफ समर्थन मांगा. इस दौरान श्रीमति सिंह ने महिलाओं से बिंदी व चूड़ी एकत्रित कर सुहाग की खातिर शराबबंदी की मुहिम में साथ देने का सहयोग मांगा. श्रीमति सिंह ने कहा कि बिहार की तर्ज पर कांग्रेस झारखंड में भी शराबबंदी कानून लागू कराने की मांग कर रही है. इसके इतर अब सरकारी स्तर पर शराब बेचने का आह्वान सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं. इसका कांग्रेस विरोध करेगी. सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया जायेगा. सरकार नीतियों का उन्होंने विरोध कर ग्रामीणों से सहयाेग मांगा. मौके पर अंजूलता देवी, स्मिता पटेल, संजू देवी, मीरा देवी, मोसमात लालो,गायत्री देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement