महिला कोषांग की बैठक में कई मामलों की सुनवाई
Advertisement
आपसी समझौता करा एक दंपती की करायी विदाई
महिला कोषांग की बैठक में कई मामलों की सुनवाई बांका जिला के बाराहाट के अरकट्टा गांव की थी लड़की लड़का पक्ष ने बीमारी का बहाना बनाकर निकाला था घर से गोड्डा : पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता वरीय कोषांग सदस्य मुजीव आलम ने की. श्री आलम ने बताया कि बिहार के […]
बांका जिला के बाराहाट के अरकट्टा गांव की थी लड़की
लड़का पक्ष ने बीमारी का बहाना बनाकर निकाला था घर से
गोड्डा : पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता वरीय कोषांग सदस्य मुजीव आलम ने की. श्री आलम ने बताया कि बिहार के बांका के बाराहाट अंतर्गत अरकट्टा गांव की बीबी रिंकी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मकरकोला गांव के मो आलम के मामले में सुनवाई कर वादों का निबटारा करा विदाई करायी गई. बताया कि इस मामले में लकड़ी पक्ष की ओर से कोषांग को आवेदन दिया गया था. लड़की ने बताया कि लड़का पक्ष बीमारी का बहाना बनाकर ससुराल से नहीं ले जा रहे है. तीन चार माह से वह मायका में रह रही है.
पूर्व में उसे ससुराल में खाना-पीना, दवा साड़ी नहीं दी जाती थी. तालमेल नहीं होने के मामले का निपटारा कर दोनों पक्षों को समझाकर व लड़के पक्ष को लड़की पक्ष की देखभाल करने की नसीहत देकर विदायी दी गयी. इस दौरान सनोखर की सरस्वती कुमारी, दिग्घी के सुनील दास, मोहनपुर के लरू साव, तियोडीह की रानी देवी, अटाड़ की सरस्वती देवी, मोहनपुर की रूखसाना बीबी व मोहनपुर के मो निसार के मामले में सुनवाई की गयी. मौके पर सदस्य मो सज्जाद, जय प्रकाश यादव, मुन्नी रानी, ईश्वर हेम्ब्रम, महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकट्टा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement