मामला. छात्रवृति में हुई कटौती से छात्र संघ आक्रोशित
Advertisement
रैली निकालकर जताया विरोध
मामला. छात्रवृति में हुई कटौती से छात्र संघ आक्रोशित छात्रवृति में कटौती के विरोध में छात्रों ने मोरचा खोल दिया है. मंगलवार को समाहरणालय पहुंच छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र शामिल थे. गोड्डा : छात्रवृति में की गयी कटौती व […]
छात्रवृति में कटौती के विरोध में छात्रों ने मोरचा खोल दिया है. मंगलवार को समाहरणालय पहुंच छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र शामिल थे.
गोड्डा : छात्रवृति में की गयी कटौती व वंचित छात्रों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व गोड्डा कॉलेज छात्र संघ की ओर से किया गया था. छात्रों ने कल्याण विभाग पहुंचकर तथा समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे थे. आदिवासी व एसटी हॉस्टल के छात्र भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल थे. छात्रों ने बताया कि सरकार इस बार 50 प्रतिशत अंक को छात्रवृति का आधार माना है, जो गलत है. उन्होंने बताया कि छात्रों की माली हालत को देखकर छात्रवृति देने का प्रावधान है. लेकिन सरकार व विभाग नये नियम को छात्रो पर थोपना चाहती है.
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता अमृत पांडेय ने बताया कि पूर्व में ऐसा नहीं था. अचानक से ही छात्रवृति दिये जाने का आधार 50 प्रतिशत या उससे उपर अंक आना बना दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे मे सैकड़ों छात्र छात्रवृति से वंचित हो जायेंगे. अकोशित छात्रों ने कल्याण मंत्री लोइस मरांडी व रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेता अमृत पांडेय, नसीब मुर्मू, सरीता मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, मरोलिसा किस्कू, अमित मंडल, रितेश दास, जितेंद्र कुमार, रविंद्र यादव, धर्मेद्र, त्रिवेणी संगम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement